कनाडा में एक चीनी राजनयिक झाओ वेई ने कनाडा के एक सांसद परिवार को डराने की कोशिश करी, जिसके प्रति कदम उठाते हुए कनाडा ने उस राजनयिक को देश से निष्काषित कर दिया है। बतया जा रहा है की उस सांसद ने उइगर मुस्लिमों के इलाज के मामले मे चीन की आलोचना करी थी। साथ ही, इस कार्यवाही से कनाडा और चीन के रिश्ते पर भी असर पड़ सकता है।
चीन के राजनयिक को कनाडा से निकाला गया।
