चीन के राजनयिक को कनाडा से निकाला गया।


The diplomat of China was evacuated from Canada.

कनाडा में एक चीनी राजनयिक झाओ वेई ने कनाडा के एक सांसद परिवार को डराने की कोशिश करी, जिसके प्रति कदम उठाते हुए कनाडा ने उस राजनयिक को देश से निष्काषित कर दिया है। बतया जा रहा है की उस सांसद ने उइगर मुस्लिमों के इलाज के मामले मे चीन की आलोचना करी थी। साथ ही, इस कार्यवाही से कनाडा और चीन के रिश्ते पर भी असर पड़ सकता है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen