तुर्किये के विनाशकारी भूकंप ने बदला चुनाव की रणनीति।


The devastating earthquake of the Turkas changed the strategy of the election.

तुर्किये के विनाशकारी भूकंप की वजह से राष्ट्रपति एर्दोगन को आगामी चुनाव की अपनी रणनीति को बदलना पड़ रहा हैं। इसी चुनाव के दौरान तुर्किये गणराज्य स्थापना दिवस के 100 साल पुरे होने वाले है। राष्ट्रपति एर्दोगन ने तुर्किये के इस विनाशकारी भूकंप में नष्ट हुए घरों और शहरों को एक साल के अंदर पुनर्निर्माण करने का वादा किया है। इस बयान के हिसाब से 230 मिलियन टन मलबे को हटा कर 270,000 आवास इकाइयों का पुनर्निर्माण करना होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen