आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठकों के बाद दोनों दलों ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से मिली जानकारी के अनुसार, 18 जनवरी को होने वाले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में उनकी पार्टी से मेयर पद पर और कांग्रेस की तरफ से डिप्टी मेयर पद पर उम्मीदवार खड़े होंगे।
सीट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के बीच हुआ फैसला
