खदान के अंदर हुई युवकों की मौत।


The death of youths inside the mine.

 

गुरुवार को शहडोल जिले के सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड धनपुरी यूजी माइंस में चोरी करने की नियत से घुसे चार युवकों की जहरीली गैस के कारण खदान के अंदर मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और कालरी की रेस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकाला और शव को मेडिकल कालेज शहडोल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान कपिल विस्कर्म, हजारी कोल, राहुल कोल और राज महतो के रुप में हुई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen