बिहार के प्रमुख फोटोजर्नलिस्ट राजीवकांत का निधन।


The death of Bihars leading photojournalist Rajeevakant died.

बिहार के चर्चित फोटो जर्नलिस्ट निर्भीक पत्रकारिता के लिए मशहूर राजीवकांत का 6 जून को पटना के पारस अस्पताल में निधन हो गया है। स्वाधीनता सेनानी के परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजीवकान्त जी ने सन 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन से अपनी फोटोग्राफी कैरियर की शुरुआत की थी। जय प्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन के दौर में चर्चित पत्रिका ब्लिज, दिनमान, धर्मयुग सहित कई महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में उनके जीवंत छायाचित्र प्रकाशित हुए थे। उसके बाद वह चर्चित पत्रकार अरूण रंजन के साथ बिहार से बतौर छायाकार के रूप में कार्य करने लगे। साथ ही उन्होंने अंग्रेजी के महत्वपूर्ण चर्चित समाचार पत्र स्टेटमैंन में अम्बिका नन्द सहाय के साथ बिहार के महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया। सरकार के फरमान के बावजूद प्रेस बिल के खिलाफ आंदोलन में उन्होंने लाठीचार्ज की फोटो को अपने कैमरे में कैद किया और सभी तस्वीरें अखबार में भी छपी। उन्होंने कभी भी अपने नैतिक सिद्धांतो के साथ समझौता नहीं किया और सच्चाई, ईमानदारी, निष्पक्षता और विषयों की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखते हुए चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी काम किया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen