गुरदासपुर में करतब दिखाने के दौरान हुई युवक की मौत।


The death of a young man while showing feat in Gurdaspur.

गुरदासपुर में एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान हुए हादसा में युवक की जान चली गई।  ट्रैक्टर पर चढ़ने के दौरान एक युवक सुखमनदीप सिंह (29) की मौत हो गई। गुरदासपुर के सरचूर गांव में खेल प्रतियोगिता चल रही थी जिसमे ट्रैक्टर दोनों टायरों के बल पर उलटा चल रहा था। चश्मदीदों  के मुताबिक, इसी दौरान सुखमनदीप चलते ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। मैदान में कीचड़ होने से सुखमनदीप का पैर कीचड़ में पड़ गया और वह ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen