आतंकवादी समूह ने इक्कठा किए ईरान और चीन में बने घातक हथियार


The deadly weapons made in Iran and China were gathered by the terrorist group.

हमास के पास मौजूद घातक हथियारों के जखीरे का हालही में पता चला है। खबर के अनुसार, इन हथियारों में चीन और रूस में बने AK-47 असॉल्ट राइफलें, उत्तर कोरियाई-बल्गेरियाई रॉकेट लैस ग्रेनेड सहित ईरानी स्नाइपर राइफलें प्रमुख है। साथ ही हमास ने गाजा में गुप्त रूप से एंटी-टैंक रॉकेट भी एक साथ जमा किए थे। एक्सपर्ट्स ने हथियारों की मार्किंग और उनके फीचर्स का गहरा अध्ययन करने के बाद पाया है की ज्यादातर हथियारों की पिछले कुछ वर्षों में गाजा पट्टी की हवाई और समुद्री नाकाबंदी को चकमा देकर नावों या सुरंगों के जरिए तस्करी की है। तो वही, इन हथियारों की बिक्री के लिए इराक, लीबिया और सीरिया जैसे युद्धग्रस्त देशों ने सोशल मीडिया लिस्टेड किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen