बिहटा/पटना: बिहटा थाना क्षेत्र से 17 दिनों से लापता इब्राहिमपुर निवासी सेवानिवृत सरकारी अमीन छोटेलाल प्रसाद(64) का अधजला शव उनके ही खेत के बोरिंग रूम में दफन मिला। मृतक के पिता कृष्ण कुमार ने घटना की जानकारी देते हुवे बताया की 15जून को सुबह 08:00 बजे उनके पिता सेवानिवृत अमीन छोटेलाल प्रसाद दो मजदूरों बिट्टू कुमार और उसके मामा के साथ खेत की सिंचाई करने गए थे। उसके बाद वापस नहीं आए।
बोरिंग रूम में दफनाया था शव और खाते से 3लाख की निकासी।
16जून को जब पिता से बात करने के लिए फोन मिलाया तो उनका फोन बंद आया जिसके बाद बिट्टू कुमार से संपर्क किया। बिट्टू ने बताया की आपके पिता किसी दूसरे गांव में मापी करने गए है आपलोग चिंता न करे 15दिनों में वापस आने के लिए बोल कर गए है। इसी दौरान 15दिनों में खाते से 15-20हजार कर के भागलपुर और गोंडा से उनके खाते से एटीएम द्वारा 3 लाख रुपए की निकासी कर ली गई है। इन 15दिनों में उनसे बात करने की लगातार कोशिश की गई लेकिन उनका फोन बंद बता रहा था। वही जब पिताजी की तलाश करता हुआ रविवार को खेत पर पहुंचा तो खेत में बने बोरिंग रूम से दुर्गंध आ रहा था। अंदर जाकर देखा तो बोरिंग रूम में एक बॉक्स को दफनाया गया था जिसे खोल कर देखा तो उसमे पिताजी का अधजला शव पाया। जिसकी सूचना मैंने तुरंत पुलिस को दी। मुझे विश्वास है कि पिताजी कि हत्या मजदूर बिट्टू कुमार और उसके मामा ने ही की है और उनका एटीएम, मोबाइल फोन और केविन की चाभी लेकर फरार हो गए है।
क्या कहा बिहटा थानाध्यक्ष ने ?
बिहटा थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुवे बताया की इब्राहिमपुर गांव के खेत में बने बोरिंग रूम से सेवानिवृत अमीन के अधजla शव बरामद किया गया है। शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही पीड़ित परिवार द्वारा प्राप्त लिखित आवेदन के आधार पर आगे कानूनी कारवाई की जा रही है। पीड़ित परिजनों ने इस मामले में दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen