अयोध्या में बनेगी देश की सबसे बड़ी मस्जिद, काबा के इमाम रखेंगे नीव


The countrys largest mosque will be built in Ayodhya, the Imam of Kaaba will be found

अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण की तारीख का ऐलान होते ही, यहां मस्जिद की नींव रखने की भी खबर सामने आई है। इस नई मस्जिद की नींव को रमजान से पहले रखा जाएगा, जहां पहली नमाज का आयोजन मक्का के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस के द्वारा किया जाएगा।

इस खबर की पुष्टि भाजपा नेता हाजी अराफात शेख ने की है, जिन्हें मस्जिद विकास समिति का चेयरमैन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मस्जिद का नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला रखा जाएगा, और इसमें दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी रखी जाएगी। यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी , जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी कुरान जिसकी ऊंचाई 21 फीट है और चौड़ाई 36 फीट है, रखी जाएगी। इस कुरान का आकार 18-18 फीट होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen