देश का पहला 3D-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, 45 दिनों के अंदर 1000 स्क्वायर फीट में बनाया गया।


The countrys first 3D-printed post office was built in 1000 square feet within 45 days.

शुक्रवार बेंगलुरु में देश के पहले 3D-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग का यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इनॉगरेशन किया है। लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने यह बिल्डिंग 3D कंक्रीट प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से लगभग 1000 स्क्वायर फीट में 45 दिनों के अंदर बनाई है। IIT मद्रास ने इस पोस्ट ऑफिस के स्ट्रक्चरल डिजाइन को अप्रूव किया है। कन्वेंशनल मेथड से बनाने पर इस बिल्डिंग में 6 से 8 महीने का समय लगता। बता दे की इस 3D-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग के ओपन होने पर हलासुरू बाजार में मौजूदा पोस्ट ऑफिस को बंद कर दिया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen