बुधवार को रूसी स्पेसपोर्ट वोस्तोचन कॉस्मोड्रोम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की मुलाकात हुई, जहा उन्होंने डेलीगेशन लेवल की बातचीत की साथ ही स्पेस सेंटर में किम जोंग ने लॉन्च फेसेलिटी का जायजा लिया। बता दे की रूस के पूर्वी आमूर क्षेत्र में यह स्पेसपोर्ट मौजूद है। किम जोंग के अनुसार, उनकी प्राथमिकता है की वह रूस के साथ बेहतर रिश्ता बनाए। साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई में वह लोग हमेशा रूस का साथ देंगे।
व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग के बीच डेलीगेशन लेवल की बातचीत जारी।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen