कांग्रेस नेता का विवादित बयान, बीजेपी के राम की वह पूजा नहीं करते।


The controversial statement of the Congress leader about Lord Shri Ram, said- He does not worship Ram of BJP.

सोमवार को चित्रदुर्ग में कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता होलालकेरे अंजनेय ने पत्रकारों से बात करते हुए भगवान श्री राम की तुलना मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से की है। राम मंदिर के उद्घाटन में उन्हे निमंत्रण नहीं मिलने को लेकर उन्होंने बताया की सिद्धारमैया खुद ही भगवान राम के जैसे है, तो मंदिर जाकर भाजपा के राम की वह क्यों पूजा करे और प्रचार के लिए ही भाजपा यह सब कर रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen