मियां-मुसलमान के कारण बढ़े सब्जियों के दाम असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का विवादित बयान।


The controversial statement of Assam CM Himanta Biswa Sarma, the price of vegetables increased due to Mian-Musselman.

देश भर में सब्जियों की कीमत हो रहे चर्चा के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने महंगाई पर मियां-मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया है। उनके अनुसार मियां व्यापारी ही सब्जियों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं। सब्जियों के दाम गांव में काफी कम हैं। असमी व्यापारी सब्जी बेचते तो दाम महंगाई नहीं होती। युवाओं से आगे आकर सब्जी बेचने के कामों में सक्रिय होना चाहिए। इसलिए लिए वह फ्लाइओवरों के नीचे की जगह को खाली करने के लिए तैयार हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen