मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों के नाम एलान किया।


The Congress announced 39 candidates for the Mizoram assembly elections.

मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम से 39 उम्मीदवारों का  नाम सामने आया है, लेकिन लुंगलेई साउथ सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के तहत आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले को, पलाक से आईपी जूनियर को, ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 से और आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा को टिकट दिया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen