अल्फा अल्टरनेटिव्स ग्रुप को दिलीप बिल्डकॉन में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मंजूरी दे दी है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने बताया है की अल्फा अल्टरनेटिव्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और उनकी अन्य संस्थाएं दिलीप बिल्डकॉन में लेनदेन के तहत वारंट सब्सक्रिप्शन के जरिए 9.99 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर पाएगी। बता दे की, दिलीप बिल्डकॉन के शेयर की कीमत 386.55 रुपए है और शुक्रवार को 393.50 रुपए पर शेयर का भाव पहुंच गया था।
हिस्सेदारी अधिग्रहण की मंजूरी मिलने के बाद इस कंपनी के शेयर में आई तेजी।
