राममंदिर के निर्माण में हो सकता है देरी, कम्पनी ने प्रशासन से दिक्कतों को दूर करने के लिए लगाई गुहार।


The company, trapped due to delay in construction of Ram temple, the officers faced problems.

साल जनवरी को अयोध्या में राममंदिर निर्माण का शुभारंभ करने की तैयारी चल रही है। दिसंबर तक काम पूरा करने का टार्गेट लार्सन एंड टूब्रो कंपनी ने ले लिया है। लेकिन इस काम को लेकर एक पेच फंस गया है। कानपुर में स्थित नौबस्ता हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात परिवर्तन करने के कारण मंदिर निर्माण के लिए जरूरी सामग्री की आपूर्ति बाधित होने की शिकायत कर कंपनी ने जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है। कंपनी के अनुसार इस समस्या समाधान नहीं हुआ तो राम मंदिर का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा नहीं होगा। उनको रोजाना 4000 टन निर्माण सामग्री की जरूरत होती है। उस मार्ग पर निर्माण कार्य होने की वजह से भारी वाहनों के मार्ग को परिवर्तन किया गया है। जिस वजह से जबरदस्त जाम लग रहा है और वाहनों को मंदिर निर्माण स्थल तक पहुंचने में बेहद समय लग रहा है। लेकिन राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी अनिल मिश्रा के अनुसार उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड के बताया कि उनकी कंपनी की तरफ से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen