मिस्र सीमा पर मदद की उम्मीद लगा रहे है गाजा पट्टी के नागरिक।


The citizens of Gaza Strip are expecting help on the Egyptian border.

 इस्राइली सेना के युद्धविराम से इन्कार के बाद राफा और गाजा पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे है। तो वही हमास के क्रूर हमले को देखते हुए इस्राइल ने संपूर्ण गाजा पट्टी में घेराबंदी कर दी है, जिससे गाजा पट्टी के लाखों लोगों तक मदद नहीं पहुंच रही है। साथ ही अस्पतालों के जनरेटरों का ईंधन भी खत्म हो चुका है और पानी के लिए भी लोग तरस रहे है। खबर के अनुसार, मिस्र की सीमा पर नागरिकों को राहत सामग्री देने के लिए कई ट्रक खड़े हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen