चीन में आबादी घटने से परेशान सरकार ने 15 फरवरी को विवाहित जोड़ों को दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की और अविवाहित लोगों को भी बच्चे पैदा करने की इजाजत दी है। हर जन्मे बच्चे का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के आधार पर मातृत्व बीमा, नवजात बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा जैसी कई सुविधाएं प्रदान की जाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दशकों में जनसंख्या संबंधी संकट की वजह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी।
आबादी घटने से परेशान चीन की सरकार।
