अंधविश्वास के जाल में बच्चे की बलि, सौतेली माँ ने की हत्या।


The childs sacrifice in the trap of superstition, the stepmother murdered.

उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में एक द‍िल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बच्‍चे की चाह में सौतेली मां ने दर‍िंदगी की सारी हदें पार कर दीं। उसने सौतेले बेटे को चिलम-धूपबत्ती से जलाया फ‍िर तांत्र‍िक के कहने पर उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी। इस घटना में सौतेली मां और तांत्रिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने खुद को इंसान बताकर शरीर को धूपबत्ती, चिलम और कपूर से जलाया और फिर बच्चे की हत्या कर दी। बेटे की हत्या की कहानी माता के जरिए सामने आई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen