नालंदा के कुल गांव में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे एक 4 साल के बच्चे को 7 घंटे बाद बाहर निकाला गया। खबर के अनुसार एनडीआरएफ के अधिकारी रंजीत कुमार के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे डोमन मांझी के 4 साल के बेटे शुभम कुमार खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया था। 150 फीट गहरे बोरवेल में बच्चा 25 फीट पर फंसा हुआ था। रेस्क्यू के लिए पांच घंटे बाद पटना से NDRF की टीम मौके पर पहुंची थी। तीन-चार पोकलेन की मदद से बगल में गड्ढा कर 7 घंटे बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल के लिए भेज दिया गया। बता दें कि सीसीटीवी कैमरे से जिला प्रशासन की टीम बच्चे पर लगातार निगरानी रख रही थी।
बोरवेल में गिरे बच्चे को 7 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।
                        
                        
                        
                        
 गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
 हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
 पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
 स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
 दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
 आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
 थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
 चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
    Add DM to Home Screen