चीफ इंजीनियर ने ITI की हालत देख कर अधिकारियों की लगाई फटकार।


The Chief Engineer of the Irrigation Department, after seeing the condition of ITI, reprimanded the officials.

बरसाती पानी से हुए जलभराव की स्थिति को जांचने के लिए हरियाणा सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर ने रोहतक का दौरा किया। जहा उन्होंने गांव मकड़ौली में पानी निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की जांच की। ITI में जलभराव की समस्या को देख कर चीफ इंजीनियर बिजेंद्र सिंह नारा ने अधिकारियों को फटकार लगाया और तुरंत पानी निकासी के निर्देश दिए। बता दें कि पिछले करीब 15 दिनों से ITI में पानी भरा हुआ है। जिससे स्टाफ और बच्चों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen