सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी पर टेक्स चोरी का इल्जाम।


The charge of tax evasion was on the pilot industry company of Sidkul.

 

देहरादून और दिल्ली की संयुक्त इनकम टैक्स की टीम ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की एक सिडकुल कंपनी में छापा मारा। खबर के अनुसार सुबह करीब आठ बजे इनकम टैक्स की टीम स्थानीय पुलिस की के साथ सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में इनकम टैक्स चोरी को लेकर छापा मारने पहुंची। उसके बाद कंपनी का प्रोडक्शन बंद करने पर सभी कर्मचारी प्लांट से बाहर आकर खड़े हो गए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen