सेंसर बोर्ड ने OMG 2 पर नहीं लगाया कट, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट।


The censor board did not cut OMG 2, the film received an A certificate.

 

सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG 2 को A सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म में कोई कट नहीं लगाया गया हैं लेकिन फिल्म में 25 बदलाव करने का सुझाव दिया गया हैं। जिसमें अक्षय को शिव नहीं शिव भक्त के किरदार में दिखाए जाने को कहा गया हैं। साथ ही नागा साधुओं के विजुअल्स को भी हटाने को कहा गया हैं और स्कूल का नाम बदलकर सवोदय, शिव जी के लिंग, अश्लीलता, श्री भगवद् गीता, अथर्ववेद, गोपियां और रासलीला आदि शब्दों को डिलीट करने को कहा गया हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen