फलस्तीनी और इस्राइल के बीच लागू हुआ संघर्ष विराम।


The ceasefire came into force between Palestinian and Israel.

फलस्तीनी और इस्राइल के चरमपंथियों के बीच हुई हिंसा के बाद गाजा पट्टी में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम लागू हुआ। पांच दिन तक चली हिंसा में इस्राइल के दो और फलस्तीन के 33 लोगों की मौत हुई है। संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों ने फासो के योउलोउ गांव में खेत में काम कर रहे 33 किसानों को बर्बरता से मार गिराया था। इस हमले के बाद गवर्नर ने लोगों को सुरक्षा बलों का सहयोग कर सतर्क रहने को कहा था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen