अडानी ग्रुप की कंपनियों का कैश रिजर्व 45895 करोड़ रुपए पहुंचा।


The cash reserve of the companies of Adani Group reached Rs 45895 crore.

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में अडानी ग्रुप की कंपनियों का कैश रिजर्व 13.7 पर्सेंट बढ़कर 45895 करोड़ रुपए पहुंच गया है और यह उछाल ग्रुप की कंपनियों की अर्निंग्स बढ़ने से आया है। तो वही, अडानी ग्रुप ने हाफ-ईयर क्रेडिट परफॉर्मेंस रिपोर्ट में बताया की चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-सितंबर पीरियड के दौरान इबिट्डा बढ़कर 71,253 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले 57219 करोड़ रुपए था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen