संविधान पीठों में लंबित 49 मुख्य मामलों के निपटारे के साथ ही खत्म हो जाएगा 428 मुकद्दमों का बोझ


The burden of 428 cases will end with the disposal of 49 main cases pending in the constitution bench

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठों में कुल 428 मामले लंबित हैं। इनमें से 49 मुख्य मामले हैं और 379 संबंद्ध मामले हैं। अगर इन 49 मुख्य मामलों का निपटारा हो जाए तो सभी 428 मुकदमे स्वत: निस्तारित हो जाएंगे क्योंकि बाकी केस मुख्य मामलों के साथ संलग्न हैं। इनमें महिलाओं के धार्मिक स्थलों में प्रवेश, मुस्लिम आरक्षण, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का अल्पसंख्यक दर्जा, प्रेस की आजादी, मुसलमानों में प्रचलित निकाह हलाला और नागरिकता कानून जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen