बिहार में डिजनीलैंड मेले का झूला टुटने से लोगो में अफता-तफरी का माहौल।


The broken swing of the fair, the pregnant woman was inside.

शनिवार की शाम को सीतामढ़ी के डुमरा रोड पर स्थित  डिजनीलैंड मेले में एक बड़ा हादसा हुआ। खबर के अनुसार वहा के टावर झूले का चैन टूट गया,जिससे एक डब्बे में बैठे चार लोग नीचे गिर गए जिसने एक गर्भवती महिला भी थी । इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिसके  बाद तीन अन्य व्यक्तियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । हादसे के कारण काअभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन प्रतक्षदर्शियों के मुताबिक घृत के चैन के टूटने के बाद यह हादसा हुआ। मेले के संचालक ने इस घटना के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। बता दे की मेले के संचालक की लापरवाही के कारण पहले भी इसी मेले में झूला टूट चुका है। पुलिस ने मेले के प्रवेश द्वार को सील करके और जांच शुरू कर दी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen