नेपाल में हुए विमान हादसे में खाई से सभी यात्रियों के निकाले गए शव।


The bodies of all the passengers were removed from the ditch in the plane crash in Nepal.

रविवार को नेपाल में हुए भयानक विमान हादसे में 68 यात्रियों की मौत हो गई। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे, फिल्हाल फ्लाइट में सवार चार अन्य लोगों का पता नहीं चल पा रहा है, इनकी तलाश में गोताखोरों को नदी में उतारा गया है। बता दे पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले ये विमान पहाड़ी से टकरा गया था, जिससे उसमें आग लग गई। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen