डेटिंग और रिलेशनशिप चैप्टर के बारे में सीबीएसई ने बताई सच्चाई।


The board told the truth about CBSE dating and relationship chapter.

सोशल मीडिया पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की किताबों में 'डेटिंग एंड रिलेशनशिप' का चैप्टर बेहद वायरल हो रहा है और लोग ऐसा दावा करने लगे है की स्टूडेंट्स को बोर्ड ने यह चीजें पढ़ाने की भी फैसला किया है। इस बीच, ट्विटर पर सीबीएसई की ओर से एक पोस्ट के जरिए इस तरह के खबर को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया गया है। असल में जी. आर बुक्स लिमिटेड एजुकेशनल पब्लिशर्स की ओर से छापी गई गगन दीप कौर की बुक 'ए गाइड टू सेल्फ अवेयरनेस एंड एम्पावरमेंट' बुक से यह पेज वायरल हुआ है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen