40% से ज्यादा महंगी हुई अरहर दाल के लिए सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम।


The big step going to take the government for Arhar Dal became more than 40% expensive.

अरहर के पैदावार क्षेत्र में गिरावट आने के कारण उसका प्रॉडक्शन कम हो रहा है। इसलिए सरकार अरहर दाल की अपनी खरीद को 8-10 लाख टन करने की तैयारी कर रही है, ताकि इसकी कीमतों को काबू में रखा जा सके। बता दे की पिछले साल के मुकाबले अरहर दाल के रिटेल प्राइस 40 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ चुके है। पिछले साल जिस अरहर दाल की कीमत 112 रुपए प्रति किलो थी, अब उसी दाल की कीमत 158 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen