दर्शकों को पसंद आ रही "द केरल स्टोरी"।


The audience liked "The Keral Story".

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी "द केरल स्टोरी" शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने पहले दिन 8 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं दूसरे दिन इस पिक्चर ने 12.50 करोड़ की कमाई रही। केरल की महिलाओं के एक समूह पर बनी यह पिक्चर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल होती दिख रही है। साथ ही, इन आंकड़ों को देख कर लग रहा है की वीकेंड पर पिक्चर की कमाई 25 करोड़ से ज्यादा की हो सकती है। 
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen