आज समाप्त होगी अमरनाथ यात्रा, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने किया दर्शन।


The Amarnath Yatra is going to end today, more than 5 lakh devotees of the traveler of the holy cave.

आज से बाबा अमरनाथ की यात्रा छड़ी मुबारक के दर्शन के साथ समाप्त हो रही है। बता दे की छड़ी मुबारक भगवा कपड़े में लिपटी भगवान शिव की एक पवित्र छड़ी है, जिसको 26 अगस्त को श्रीनगर के एक अखाड़े से बाबा बर्फानी की दर्शन के लिए निकली गई थी। 30 अगस्त को महात्माओं और साधु संतों के साथ छड़ी मुबारक शेषनाग से पंजतरणी के लिए रवाना हुई थी। आज आखिरी दिन पवित्र गुफा तक छड़ी मुबारक को पहुंचा कर पूजा-अर्जना करने के बाद उगते सूरज के साथ पवित्र गुफा में स्थापित की जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen