कोच्चि से शारजाह जा रहा एअर इंडिया का विमान प्याज की बदबू के कारण वापस लौटा।


The Air India aircraft, going from Kochi to Sharjah, returned due to the smell of onion.

केरल के कोच्चि से शारजाह रवाना हुए एअर इंडिया का प्लेन तेज बदबू की वजह से वापस लौट गया। बदबू की वजह विमान में रखे प्याज के एक डिब्बे को माना गया हैं। एयरलाइन के एक सूत्र के अनुसार एअर इंडिया IX 411 विमान में सवार हुए एक यात्री ने प्लेन के अंदर कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की थी। कुछ देर बाद कुछ और यात्रियों ने भी तीखी गंध आने की बात कही। जिस वजह से प्लेन को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लाकर इंजीनियरिंग टीमों द्वारा जांच करवाया गया। जहा उनको प्लेन में धुएं या तकनीकी समस्या होने का कोई सबूत नहीं मिला है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen