केरल ब्लास्ट के आरोपी ने इंटरनेट से सीखा बम बनाना, चार IED का हुआ था इस्तेमाल।


The accused of Kerala blast learned to make bombs from the Internet, four IEDs were used.

जांच एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, केरल के कलामसेरी में ईसाई समुदाय के सम्मेलन केंद्र में हुई धमाके के लिए आरोपी ने चार आईईडी का इस्तेमाल किया था और लो-ग्रेड विस्फोटक के तौर पर इन आईईडी को बनाया गया था, जिसमे पेट्रोल का भी इस्तेमाल किया गया था। तो वही जांच के दौरान घटनास्थल से तार, सर्किट, बैटरी और मोबाइल फोन बरामद हुए थे। बता दे कि इस हमले की जिम्मेदारी डोमिनिक मार्टिन ने ली है। जिसका कहना है की उसने इंटरनेट से बम बनाने की जानकारियां हासिल की थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen