एक बार फिर खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक विडिओ जारी कर भारत के खिलाफ जहर उगला है। विडिओ के जरिए उसने बताया की 13 दिसंबर से पहले वह लोग भारत के संसद पर हमला करेंगे। बता दे की सन 2001 में 13 दिसंबर के ही दिन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था और पन्नू के द्वारा जारी की गई विडिओ में भी दिल्ली बनेगा खालिस्तान और 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का पोस्टर शीर्षक दिया गया था।
आतंकी पन्नू ने भारत के संसद पर हमला करने की दी धमकी।
