आतंकी पन्नू G20 सम्मेलन को लेकर दी धमकी, मेट्रो स्टेशन पर लगाया खालिस्तानी झण्डा।


Terrorist Pannu G20 conference threatened, Khalistani flag at the metro station.

एक बार फिर खालिस्तान की मांग कर रहे आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने G20 सम्मेलन को खराब करने की कोशिश की है। कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद गुरुग्राम की हुड्‌डा सिटी मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर पर आतंकी पन्नू ने खालिस्तानी झंडा फहराने का दावा किया है। साथ ही अपनी एक विडिओ में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित विदेश मंत्री एस. जयशंकर को धमकी भी दी है। उस विडिओ मे उसने कहा की दिल्ली में खालिस्तानी झंडा फहराने और नारे लिखने के बाद हरियाणा के गुरुग्राम में भी खालिस्तान समर्थकों ने झंडा फहरा दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen