जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया। इसके बाद जवानों को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। अभी तक किसी के घायल या मौत होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। फिलहाल गोलीबारी जारी है। इलाके को खाली कराकर सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दूसरी तरफ कितने आतंकी छिपे हुए हैं। इससे पहले 21 दिसंबर 2023 को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। यह हमला राजौरी में हुआ था, जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन जवान घायल थे।
पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला।
