धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर के शोपियां में, आतंकियों ने कायरतापूर्ण हमले में वहां रह रहे तीन गैर कश्मीरी युवकों को गोली मार कर घायल कर दिया जो पेशे से मजदूर हैं, सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो इन तीनों पर ये हमला गुरुवार की रात में किया गया। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनकी पहचान, अनमोल, हीरालाल और पिंटू के रूप में की गई। सेना के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटना स्थल और आस पास के इलाकों की घेरा बंदी की है, सुरक्षाबल आतंकियो की तलाश में जुटे हैं। आपको बताते चलें कि गैर कश्मीरियों पे आतंकियों द्वारा हमला किए जाने की ये कोई पहली खबर नही है पहले भी आतंकी कई कश्मीरी पंडितों को अपना निशाना बना चुके हैं।
कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, तीन गैर कश्मीरी मजदूरों को गोली मार किया घायल
