15 अगस्त से पहले इंडियन आर्मी और कश्मीर पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन के दौरान 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों के पास से जवानों ने गोला-बारूद और हथियार बरामद किए है। खबर के अनुसार बुधवार रात कोकेरनाग के एथलान गडोले में आतंकियों और सेना जवानों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी पकड़े गए और सेना के जवान समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। तो वही बारामूला के उरी में सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर के 3 आतंकियों को पकड़ कर इनके खिलाफ UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनमे से एक आतंकी की पहचान उरी के निवासी शौकत अली अवान के रूप में हुई है। जिसके पास से सेना ने दो ग्रेनेड बरामद किए है।
15 अगस्त से पहले कश्मीर में आतंकी साजिश, गोला-बारूद के साथ आतंकी गिरफ्तार।
