कूनो में दसवें चीते "शौर्य" की मौत


Tenth leopard "valor" dies in Kuno

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से भारत आए एक और चीते 'शौर्य' की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 7 चीते और 3 शावक शामिल हैं। मौत का कारण अब तक निर्धारित नहीं हो सका है। लायन प्रोजेक्ट के निदेशक ने बताया कि आज 16 जनवरी को लगभग 3:17 बजे, नामीबियाई चीता 'शौर्य' की मौत हो गई। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen