हाथरस के मुरसान क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार पीड़िता के परिवार, भाजपा और बजरंग दल के कई नेता भी मौके पर पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान थाना प्रभारी से उनकी नोकझोंक भी हुई। बाद में इस मामले को कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया। अन्य थानों की मदद से पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।
हाथरस में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म।
