भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप नहीं कर सकी। हालांकि सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही। आखिरी मुकाबले में अफ्रीका ने 20 ओवर में 227 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में टीम इंडिया 18.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 178 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप नहीं कर पाई टीम इंडिया।
