लगातार फ्रांस के स्कूलो में हो रही है शिक्षको की हत्या।


Teachers are constantly being killed in schools of France.

शुक्रवार को फ्रांस में 20 वर्षीय आतंकी मोहम्मद मोगुश्कोव ने स्कूल में घुसकर शिक्षक डॉमिनिक बर्नार्ड की चाकू मारकर हत्या कर डी थी। जिसके बाद पूरा फ़्रांस दहशत में है। पिछले साल इसी दिन पर एक स्कूली शिक्षक सैम्युअल पैटी की सिर काट कर हत्या कर दी गई थी। अधिकारिओ के अनुसार इस हमले में तीन और लोग घायल हुए है और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen