टाटा के शेयर में 5% का उछाल


Tata shares jumped 5%

टाटा मोटर्स के शेयर 13 अक्टूबर को नए  52-हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गए। शेयर में करीब 5% की तेजी देखने को मिली। इसकी वजह उसकी सहायक कंपनी जैगुआर लैंड रोवर की H1FY24 में सबसे अच्छा प्रदर्शन , जिसने दोनों तिमाहियों में रिकॉर्ड बिक्री की है। अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान, JLR ने 2,356 इकाइयों की बिक्री की, जिसमें 105 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि हुई, और Q2 में 108 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि। इन नतीजों के घोषित होनें के बाद टाटा कंपनी का शेयर 30.15 रुपए यानी 4.73% की तेजी के साथ 667.10 रुपए पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.44 लाख करोड़ रुपए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen