टाटा टेक में अपनी 9.9% हिस्सेदारी बेचेगी टाटा मोटर्स


Tata Motors will sell its 9.9% stake in Tata Tech

टाटा मोटर्स ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (TTL) में 9.9% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है, जिसमें उनकी वर्तमान में 74.69% हिस्सेदारी है। इस डील के बाद, उनकी हिस्सेदारी 64.9% रहेगी। टाटा मोटर्स ने इस डील से 1,614 करोड़ रुपए की कमाई की आंशिक जानकारी प्रस्तुत की है। 9.9% हिस्सेदारी का 9% हिस्सा TPG राइज क्लाइमेट द्वारा 1,467 करोड़ रुपए में खरीदा जाएगा, और बाकी 0.9% का हिस्सा रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन द्वारा 146.7 करोड़ रुपए में खरीदा जाएगा। इस डील के 27 अक्टूबर तक पूर्ण होने की संभावना है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen