टाटा मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टियागो और सिडान टिगोर को CNG फ्यूल ऑप्शन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। यह भारत की पहली ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली CNG कार हैं और ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इसके अतिरिक्त, इन गाड़ियों के डिजाइन और अन्य फीचरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टाटा मोटर्स का दावा है कि इन दोनों कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ CNG मोड में 28.06 km/Kg का माइलेज मिलेगा। पेट्रोल मोड में 20 Kmpl का माइलेज मिलेगा।टियागो कार का मुकाबला मारुति सेलेरियो, मारुति वैगनआर, और सिट्रोएन सी3 से है, वहीं टिगोर का मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से है।
टाटा ने लॉन्च की देश की पहली ऑटो CNG कार।
