19 साल बाद आया टाटा ग्रुप का आईपीओ, आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन


Tata Groups IPO came after 19 years, open for subscription from today

आज से टाटा ग्रुप की कंपनी, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह कंपनी टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है और टाटा ग्रुप के लगभग 19 साल बाद इस IPO के जरिए बाजार में आ रहा है। IPO की कीमत ₹475 से ₹500 के बीच है, और रिटेल निवेशक 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। शेयर्स की लिस्टिंग 5 दिसंबर को NSE और BSE पर होगी। फिलहाल ग्रे मार्केट में 70% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यानी लिस्टिंग डे पर इसमें 70% की कमाई हो सकती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen