टाटा ग्रुप भारत का सबसे बड़ा आईफोन असेंबली प्लांट लगाने का प्लान बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप तमिलनाडु के होसुर में ये फैक्ट्री लगाना चाहता है। होसुर, बेंगलुरु से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर है। इस में 2 साल के अंदर 20 असेंबली लाइन्स बनाई जाएंगी और करीब 50,000 एम्प्लॉइज को रोजगार मिलेगा। इस फैसिलिटी को 12 से 18 महीने में चालू करने का टारगेट है। हालांकि, एपल की ओर से अब तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
भारत में सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री लगाएगा टाटा ग्रुप।
