₹991 करोड़ की लाइसेंस-फी-डिमांड को टाटा कम्युनिकेशंस ने दी चुनौती, सरकार को TDSAT ने दिए निर्देश।


Tata Communications challenged the license of ₹ 991 crore, TDSAT gave instructions to the government.

शुक्रवार को टाटा कम्युनिकेशंस से मिली जानकारी के अनुसार टेलीकॉम डिस्प्यूट सेटलमेंट एंड एपीलेट ट्रिब्यूनल से टाटा कम्युनिकेशंस को राहत मिली है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के 991.5 करोड़ रुपए की 2006-07 और 2007-08 से संबंधित लाइसेंस फी डिमांड को टाटा कम्युनिकेशंस ने TDSAT में चुनौती दी है। यह डिमांड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, नेशनल लॉन्ग-डिस्टेंस और इंटरनेशनल लॉन्ग-डिस्टेंस से जुड़ी सर्विस को लेकर है। जिसके तहत TDSAT ने कंपनी की याचिका पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को अगली सुनवाई तक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश जारी किया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen