शरिया कानून के तहत तालिबान ने अफगानिस्तान के अहमद शाही स्टेडियम में गवर्नर हाजी जैद की मौजूदगी में पुरुषों से दुष्कर्म करने के नौ अपराधियों को 35-40 कोड़ बरसाए और चोरी के चार आरोपियों के हाथ काट दिए।दूनिया भर के लोग तालिबान के इस सजा की आलोचना कर रही हैं। लेकिन तालिबान के अनुसार उनकी इस सजा की वजह से लोग अपराध करने से डरेंगे और लोगों के मन मे तालिबान के लिए डर बना रहेगा।